About the book:
ये कहानी मुहब्बत की है जो आम दायरों से होते हुए रुकावटों को झेल कर फिर पार निकलने की दास्ताँ है। ये आज के परिवेश की एक साधारण सी प्रेम कहानी हैं जिसमे एक जोड़ा दिलों को जीत कर एक दूसरे को पाने की जंग लड़ते भी हैं और जीत भी जाते हैं।
About the author:
मैं एक महिला हूँ, अथाह ऊर्जा का भंडार और स्वयं इश्वर की संसार रचना का आधार। मैं दिल से एक कवित्री और पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर हूँ । जीवन जिस नारी के उदर से आरम्भ होता है, उसी प्रकृति की अभिव्यक्ति हूँ। लिखना मेरा जुनून है। यह मेरे पिता की ओर से मुझे एक उपहार है, मेरे लेखन में उनकी ऊर्जा भी शामिल है, और चेतना भी । मैं कविताएँ और गद्य दोनों लिखती हूँ, मैंने 12 साल की उम्र से लिखना शुरू किया था । जैसे ही पात्र मेरे संपर्क में आए, मैंने कहानियाँ लिखना शुरू कर दिया। मेरा मानना है कि एक कवि हवा के वेग को महसूस कर सकता है, और उसका सार भी। क्यूंकि ये सारा संसार प्रकृति की एक मधुरं कविता है, जिसका प्रत्येक वर्णन काव्य के अलग अलग रंगों से रंगा हैं।